संघोल में चलाया नशा विरोधी अभियान

पीएचसी संघोल में एसडीएम परमजीत ¨सह के नेतृत्व में नशे विरोधी कंपेन संबंधी प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर ने नशा रोकू निगरान कमेटियों के सदस्यों और डैपोज को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:27 PM (IST)
संघोल में चलाया नशा विरोधी अभियान
संघोल में चलाया नशा विरोधी अभियान

संवाद सूत्र, खमाणों : पीएचसी संघोल में एसडीएम परमजीत ¨सह के नेतृत्व में नशा विरोधी अभियान संबंधी प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर ने नशा रोकू निगरान कमेटियों के सदस्यों और डैपोज को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर संघोल के एसएमओ डॉ. नरेश चौहान संघोल, डॉ. टीना देवगन एएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल खमाणों में पंजाब सरकार द्वारा नशा छुड़ाओं केंद्र खोला गया है। जिसमें नशा करने वाले लोगों को बिना दाखिल किए उन्हें नशे की डोज मुताबिक दवा दी जाती है। जोकि एक महीने का कोर्स होता है। मरीज की पहली विजिट के समय उसको एक यूनिक आईडी नंबर अलाट किया जाता है जो कि ऑनलाइन होता है। जिसके साथ मरीज किसी भी सरकारी नशा छूड़ाओं केंद्र से दवा ले सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज का विवरण गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे हलका विधायक गुरप्रीत ¨सह जी पी ने लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुकता लाने के लिए अपील की।

इस मौके पर बल¨जदर ¨सह, नेत्र ¨सह जूनियर सहायक, बहादुर ¨सह नंबरदार, हरप्रीत ¨सह फार्मासिस्ट, जसपाल ¨सह रीडर एसडीएम, विधायक पीए अमनदीप ¨सह मान और अमृत ¨सह के अलावा डैपोज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी