रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कच्चा अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर जिला हेडक्वार्टर पर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 06:32 PM (IST)
रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : कच्चा अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर जिला हेडक्वार्टर पर रोष प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने कहा सरकार उन्हें रेगुलर करने को लेकर आश्वासन तो मीटिग करने का देती है, पर होता कुछ नहीं। हर मीटिग में यही कहा जाता है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है तथा जल्द ही उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा, पर अभी भी अध्यापक रेगुलर होने का इंतजार ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा प्रति वह अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाते हैं पर मानदेय उन्हें दिया जाता है उससे गुजारा संभव नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी रेगुलर की मांग को तुरंत पूरा नही किया गया तो छह जुलाई को मोहाली में होने वाली बैठक में कड़े संघर्ष का एलान किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार, जोशिला तिवाड़ी, अमरजीत सिंह, गुरजिदर सिंह, अमरिदर सिंह, आशूतोष धीमान, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी