मांगों संबंधी मंत्रियों व विधायकों को देंगे मांग पत्र : ठाकुर सिंह

पंजाब गवर्नमेंट एसोसिएशन जिला फतेहगढ़ साहिब की बैठक हरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:13 PM (IST)
मांगों संबंधी मंत्रियों व विधायकों   को देंगे मांग पत्र : ठाकुर सिंह
मांगों संबंधी मंत्रियों व विधायकों को देंगे मांग पत्र : ठाकुर सिंह

संवाद सहयोगी, सरहिद : पंजाब गवर्नमेंट एसोसिएशन जिला फतेहगढ़ साहिब की बैठक हरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सिंह ने सरकार से मांग करते कहा कि किसानी मामलों को तुरंत निपटाया जाए और यह कृषि कानून वापिस लिए जाए और एमएसपी पूरे देश में लागू हो। उन्होंने 16 जनवरी को लुधियाना में पंजाब यूटी मुलाजिम पेंशनर्स सांझा फ्रंट की बैठक के फैसले बारे जानकारी दी। जिसमें 27 जनवरी से 30 जनवरी तक सरकार के मंत्रियों, विधायकों को मांग पत्र दिए जाएंगे। 12 फरवरी को मोहाली में अपनी जायज मांगों की पूर्ति के लिए रैली की जाएगी। उन्होंने मांग करते कहा कि डीए की बकाया किश्तें जारी की जाए, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, चरन सिंह, सुच्चा सिंह, तरसेम सिंह, कृष्ण लाल, हरवंत सिंह, साधू सिंह, अवतार सिंह, खेम सिंह, ओम प्रकाश, ध्यान सिंह, मेहर मुहम्मद, धर्मपाल आजाद आदि उपस्थित थे। मांगों को लेकर की जाएगी भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, सरहिद : दी क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन और पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसस यूनियन की बैठक सरहिद में जिला अध्यक्ष अवतार सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 25 और 26 जनवरी को यूनियन भूख हड़ताल करेगी। जब तक गणतंत्र दिवस के मौके पर आने वाला मुख्य मेहमान उनसे मांग पत्र नहीं लेगा तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। जिलाध्यक्ष चीमा ने कहा कि उनकी यूनियन अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज करेगी। 27 से 30 जनवरी तक कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों को मांग पत्र दिए जाएंगे। 12 फरवरी को मोहाली में प्रदेश स्तरीय रोष रैली की जाएगी। इस अवसर पर जसपाल सिंह, जसविदर सिंह, चंद सिंह, देस राज, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी