कांग्रेस नेताओं ने वेरका मिल्क प्लांट का किया दौरा

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष सूद पीपीसीसी के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश तांगड़ी व अन्य नेताओं द्वारा बस्सी पठाना के वेरका मिल्क प्रोजेक्ट का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 04:47 PM (IST)
कांग्रेस नेताओं ने वेरका मिल्क प्लांट का किया दौरा
कांग्रेस नेताओं ने वेरका मिल्क प्लांट का किया दौरा

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष सूद, पीपीसीसी के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश तांगड़ी व अन्य नेताओं द्वारा बस्सी पठाना के वेरका मिल्क प्रोजेक्ट का दौरा किया गया और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी के प्रयासों से इलाके के सर्वांगीण विकास व युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 11 लाख लीटर की समर्था वाले इस प्लांट का कार्य 400 करोड़ की लागत से शुरू करवाया गया जो जल्द ही मुकम्मल हो जाएगा। जिसके बाद लगभग 80 हजार लोगों को इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विधायक जीपी द्वारा जहां करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत का कार्य करवाया गया, वहीं मंडियों की दशा भी बदली गई। इसके इलावा अनेकों ही प्रोजेक्ट के कार्य चल रहे हैं जो आगामी समय में पूर्ण हो जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, सरपंच मनजीत सिंह, हरभजन सिंह नामधारी, बिक्रमजीत सिंह, कार्यालय इंचार्ज जसबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी