बेरोजगार हेल्थ वर्करों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करे सरकार

सिलैकटड बेरोजगार हैल्थ वर्करों ने मी¨टग करके अलग अलग मुद्दों पर विचार करते हुए बलजीत ¨सह मीरपुर को सर्वसम्मती से यूनियन का प्रधान, रणदीप टिवाना को उप प्रधान, गुरमीत ¨सह रायपुर राईआ को प्रैस सचिव नियुक्त किया है । यूनियन के नेताओं ने कहा है कि उनकी भर्ती की प्रक्रिया को सिरे चढ़ाया जाए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 11:56 PM (IST)
बेरोजगार हेल्थ वर्करों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करे सरकार
बेरोजगार हेल्थ वर्करों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करे सरकार

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब: बेरोजगार हेल्थ वर्करों ने मी¨टग कर मुद्दों चर्चा किया। उन्होंने हेल्थ वर्करों को भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की है। मीटिंग में बलजीत ¨सह मीरपुर को सर्वसम्मति से यूनियन का प्रधान, रणदीप टिवाना को उप प्रधान, गुरमीत ¨सह रायपुर राईआ को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2016 में हेल्थ वर्करों की 1263 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी । जिसका बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट की तरफ से 27 दिसंबर को लिखित पेपर लिया गया और योग्य उम्मीदवार की काउंस¨लग करके स्टेशन अलाट कर दिए । मौजूदा कांग्रेस सरकार के सेहत मंत्री ब्रह्म महिन्दरा ने 919 हेल्थ वर्करों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए जिनका मेडिकल टेस्ट भी हो गया था, लेकिन अदालत में पहले से चल रही पटीशन में पुख्ता रिकार्ड न होने के कारण सारी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लग गया था जिसका 23 मई 2018 को अदालत का फैसला आया कि मेरिट पर 1263 पदों की भर्ती पूरी की जाए। वर्करों की काउंस¨लग बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ने 26 से 27 जुलाई को की है । उनकी मांग है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। इस मौके लखविन्दर ¨सह बालपुर, इन्द्रजीत ¨सह, रणजध ¨सह, मनदीप ¨सह, लखविन्दर खमानो, सुरमुक्ख ¨सह, नरपिन्दर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी