मीडिया कर्मियों के जज्बे व जुनून को सम्मान देना हमारा फर्ज : धर्मसोत

पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने जिला पत्रकार यूनियन का वार्षिक कैलेंडर जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:01 AM (IST)
मीडिया कर्मियों के जज्बे व जुनून को सम्मान देना हमारा फर्ज : धर्मसोत
मीडिया कर्मियों के जज्बे व जुनून को सम्मान देना हमारा फर्ज : धर्मसोत

संवाद सहयोगी, सरहिद : पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने जिला पत्रकार यूनियन का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। इस दौरान मंत्री बोले कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इस लिए हमें सभी को मीडिया को बनता मान-सम्मान देना चाहिए। पत्रकारिता के माध्यम से दुनियाभर के कोने कोने में बैठे लोगों को समाज की पल पल की जानकारी मिलती है। कोरोना संकट में भी मीडिया ने अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने वाली खबरें और सूचनाएं दीं। इस लिए मीडिया कर्मियों के जज्बे व जुनून को सम्मान देना हर नागरिक का प्रथम फर्ज होना चाहिए। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने मंत्री के समक्ष समस्याओं व मांगों को रखा। पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल टैक्सों पर भी छूट देने, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने आदि प्रमुख मांगें की गईं। धर्मसोत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद वे इन मांगों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ध्यान में लाएंगे।

वोटर दिवस पर डीसी ने वोटर जागरूकता वैन को किया रवाना

पटियाला : 11वें जिला स्तरीय वोटर दिवस पर एसएसटी नगर स्थित पालिटेक्निक कालेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने वोटर जागरूकता वैन हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यहां डीसी के साथ एडीसी पूजा स्याल भी मौजूद रहीं।

डीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने वोट के हक प्रति जागरूक होना चाहिए। डीसी व एडीसी ने ई ईपिग संबंधी कहा कि चुनाव कमिशन की ओर से वोटरों को अपना वोटर कार्ड अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटाप के जरिए डाउनलोड करने की सहुलियत प्रदान की है। वोटर वोटिग वाले दिन पोलिग संबंधी अपनी वोट पर्ची भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान जिला नोडल अफसर प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने साल 2020 दौरान करवाई गई स्वीप गतीविधियों संबंधी रिपोर्ट पेश की। इस दौरान सबसे ज्यादा नौजवानों को बतौर वोटर रजिस्टर्ड करने के लिए चुनाव अफसर हलका नाभा के एसडीएम काला राम कांसल, पंजाब बेस्ट नोडल अफसर स्वीप प्रो. गुरबखशीश सिंह अंटाल, बेस्ट नोडल अफसर प्रो. बरजिदर सिंह टोहड़ा, चुनाव तहसीलदार राम जी लाल, बेस्ट बीएलओ बीरइंद्र सिंह के अलावा उजागर सिंह, जगदीप सिंह व जगविदर सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी ने बताया कि यह स्वीप वैन बृध आश्रम चौरा, सोसायटी फार हैंडीकैप्ड सैफदीपुर, जिला सैनिक दफ्तर में वोटरों को जागरूक करेगी।

chat bot
आपका साथी