औद्योगिक प्रतिनिधियों ने बजट को सराहा

पंजाब सरकार द्वारा जारी बजट को लेकर लोहा नगरी मंडी गो¨बदगढ़ के विभिन्न उद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने सरकार के बजट की सराहना की है। वहीं रियायती बिजली देने का भी सराहना की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:14 PM (IST)
औद्योगिक प्रतिनिधियों ने बजट को सराहा
औद्योगिक प्रतिनिधियों ने बजट को सराहा

जागरण टीम, मंडी गोबिंदगढ़/अमलोह/फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार द्वारा घोषित बजट को लेकर लोहा नगरी मंडी गो¨बदगढ़ के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने सरकार के बजट की सराहना की है। वहीं रियायती बिजली देने का भी सराहना की है। उद्यमियों ने एक साथ में कहा कि बजट में सरकार ने अपने किए गए वायदे को अगर जल्द पूरा करती है तो इंडस्ट्री में काफी उभार आ सकता है। जहां तक गोबिंदगढ़ में नये औद्योगिक यूनिट लगाए जाने की बात है वह सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हैं। बिजली सब्सिडी के लिए बजट कम रखा है यह और होना चाहिए था। पीएनजी गैस पर भी होना चाहिए वैट कम : वशिष्ट

आल इंडिया स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद वशिष्ट ने कहा कि भले ही सरकार ने घाटे का बजट पेश किया है लेकिन इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया वह भी सराहनीय है। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने अलावा पीएनजी गैस पर भी वैट कम करना चाहिए था। पीएनजी से जहां प्रदूषण कम होता है वहीं इंडस्ट्री की जरूरत भी पूरी होती है। तेल कीमतों में कटौती बड़ा तोहफा : जैन

लोहा कारोबारी दविंदर जैन ने पैट्रोल पर पांच रुपए तथा डीजल पर एक रुपए की कमी किए जाने के फैसला का स्वागत किया वहीं कोई नया टैक्स आदि ना लगाए जाने की भी सराहना की है। सरकार वादे पूरे करे तो बेहतर होगा : राज जिंदल

बजट में सरकार द्वारा रखे प्रस्ताव पूरे होते हैं तो इंडस्ट्री के लिए बेहतर होगा। वहीं नये उद्योगों के लगने से इंडस्ट्री को सस्ती बिजली प्रदान की जाए। गोबिंदगढ़ में नया फोकल प्वाइंट बनाए जाने से कारोबारियों से सरकार ने कई समझौते तो किए हैं लेकिन आगे क्या होगा? ये अभी बड़ा सवाल है।

बिजली पर रियायत मिलेगी तो अच्छा होगा : मोहिंदर गुप्ता

गोविंदगढ़ इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के प्रधान महिंदर गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार बिजली पर इंडस्ट्री को रियायत देती है तो हमारी एसोसिएशन उसका स्वागत करती है। इससे इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी। नये यूनिट लगाने का फैसला भी सराहनीय है। घाटे के बजट की घोषणाएं हो पूरी : सुरेश शर्मा

लोहा कारोबारी सुरेश शर्मा ने कहा उद्योगों के लिए 1513 करोड़ की बिजली सब्सिडी देने का फैसला सहरानीय है। यह भी कहा कि चुनावी साल है घोषणाओं और जमीनी हकीकत आने वाला समय बताएगा। जबकि पंजाब सरकार का ये घाटे का बजट है जिसमें काफी मुद्दे है जो सच होंगे तो बड़ी बात होगी। ई-वे बिल सीमा में विस्तार से होगा लाभ : रत्न

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वरिंदर रत्न ने कहा कि बजट में 15.13 करोड़ बिजली पर सब्सिडी पर उद्योगों में विस्तार होगा। 11 वस्तुओं पर ई-वे बिल की सीमा में एक लाख का विस्तार करना व्यापारियों को काफी लाभ होगा। कैप्टन सरकार ने खेला चुनावी पत्ता : राजू खन्ना

हलका अमलोह से शिअद के इंचार्ज गुरप्रीत ¨सह राजू खन्ना ने कहा कि बजट में सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत प्रदान नहीं की गई। पंजाब सरकार अब पांच रुपए पैट्रोल सस्ता करने की बात कही है यह ढाई साल पहले भी किया जा सकता था। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार ने यह चुनावी पत्ता खेला है। गरीब वर्ग को 200 यूनिट से ऊपर कोई बिजली माफी नहीं की गई। कुल मिलाकर घाटे का बजट सभी के लिए घाटे का सौदा रहेगा।

chat bot
आपका साथी