अंतर स्कूल क्विज मुकाबले में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह स्कूल प्रथम

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश स्तरीय अंतर स्कूल क्विज मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 05:02 PM (IST)
अंतर स्कूल क्विज मुकाबले में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह स्कूल प्रथम
अंतर स्कूल क्विज मुकाबले में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह स्कूल प्रथम

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश स्तरीय अंतर स्कूल क्विज मुकाबले करवाए गए। जिसमें विभिन्न शहरों से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। क्विज मुकाबले अंग्रेजी व्याकरण और शब्दावली, भारतीय अर्थ व्यवस्था और इतिहास, जनरल एप्टीच्यूड और मौजूदा मामलों पर आधारित थे। विद्यार्थियों के अलावा श्रोताओं ने भी इस मुकाबले में हिस्सा लिया।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. प्रितपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मुकाबलों के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेहतमंद मुकाबले की भावना पैदा करना है और इसके अलावा विद्यार्थियों को ऐसे मुकाबलों में हिस्सा लेकर शख्सियत निर्माण भी मदद मिलती है। उन्होंने डॉ. ललित शर्मा और डॉ. पुशपिदर कुमार के साथ उनकी टीम को इस मुकाबले के सफलतापूर्वक करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मुकाबले में बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। अशोका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरहिंद और एमजी अशोका ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने क्रमवार दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वाइस चांसलर डॉ. प्रितपाल सिंह ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमवार 5100, 2100 और 1100 रुपये की नकद राशि, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के डीन रिसर्च डॉ. आरके शर्मा ने आए विद्यार्थियों और मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी