आशा वर्कर यूनियन ने एसएमओ को दिया मांग पत्र

आशा वर्कर यूनियन की एक बैठक कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर खेड़ा में निर्मल कौर की अगुवाई में हुई। ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:26 AM (IST)
आशा वर्कर यूनियन ने एसएमओ को दिया मांग पत्र
आशा वर्कर यूनियन ने एसएमओ को दिया मांग पत्र

संवाद सहयोगी, सरहिद : आशा वर्कर यूनियन की एक बैठक कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर खेड़ा में निर्मल कौर की अगुवाई में हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किरणदीप कौर पंजोला विशेष तौर पर पहुंची और एसएमओ खेड़ा को आशा वर्करों की मांग संबंधी मांग पत्र भी दिया गया। इस मौके किरणदीप कौर पंजोला ने कहा कि आशा वर्करों से अधिक काम लिया जा रहा है। परंतु उनकी मेहनत के अनुसार मानदेय नहीं दिया जा रहा। जिसको आशा वर्कर एंड फेसिलिटेटर यूनियन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि मानदेय में विस्तार न किया गया तो आशा वर्कर काम न करने को मजबूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछला बकाया भी जल्द जारी किया जाए तथा इनसेंटिव भेजने की तिथि निर्धारित की जाए। उन्होंने मांग की कि वर्करों से अधिक काम न लिया जाए, यदि ऐसा न हुआ तो वह काम छोड़ने के लिए भी मजबूर हो जाएंगी। जिस की जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके सुखविदर कौर, मनजीत कौर, गुरमीत कौर, मनदीप कौर, जसवंत कौर, रणजीत कौर, कुसम लता, राजवंत कौर, रजिदर कौर, बलजिदर कौर व आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी