आठवीं की परीक्षा आज से, 5355 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब जिले में आठवीं कक्षा की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 11:41 PM (IST)
आठवीं की परीक्षा आज से, 5355 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
आठवीं की परीक्षा आज से, 5355 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब जिले में आठवीं कक्षा की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। परीक्षा में कुल 5355 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर सिद्धू ने दी। डीईओ सिद्धू ने बताया कि नकलविहिन परीक्षा करवाने के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं। परीक्षाओं के लिए जिले में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 81 ही सुपरिटेंडेंट तैनात हैं। प्राइमरी अध्यापकों को परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आठवीं की परीक्षा के लिए तीन चै¨कग टीमों का भी गठन किया गया है, जिसमें एक टीम में जिला शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम, दूसरी टीम में डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी अवतार ¨सह व उनकी टीम तथा तीसरी टीम में डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री दीदार ¨सह मांगट व उनकी टीम शामिल हैं। जो परीक्षा केंद्रों की समय-समय पर चै¨कग करेंगे, ताकि परीक्षा को सही ढंग से ली जा सके। हमारी कोशिश है कि दसवीं व प्लस टू की बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

chat bot
आपका साथी