गुरु हारां वाले तेरी महिमा नियारी ने किया मंत्र मुग्ध

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ गांव खनियान में श्री हरिहर आश्रम गांव खनियान के संस्थापक श्री हरि

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 01:03 AM (IST)
गुरु हारां वाले तेरी महिमा नियारी ने किया मंत्र मुग्ध

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़

गांव खनियान में श्री हरिहर आश्रम गांव खनियान के संस्थापक श्री हरिहर जी महाराज की 33वीं बरसी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह की अध्यक्षता श्री राम मुनि जी महाराज हरिद्वार वालों ने की। समारोह की शुरुआत यज्ञ के साथ हुई, जबकि इसके पश्चात श्री रामायण पाठ के भोग तथा सत्संग प्रवचन हुए। इस दौरान गुरु भक्त माता शांति देवी ने भजन मेरे गुरु हारां वाले तेरी महिमा नियारी है.. पेश करके संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले स्वामी राम मुनि जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को जीवन में गुरु की सेवा करने का सौभाग्य मिले समझो उस व्यक्ति ने समस्त तीर्थो का फल प्राप्त कर लिया। उन्होंने शास्त्रों का प्रमाण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भक्त श्रवण ने अपने माता-पिता की सेवा करके फल पाया था ठीक उसी प्रकार एक भक्त अपने गुरु की सेवा करके दुर्लभ व उत्तम फल पा सकता है। स्वामी जी ने कहा कि माता पिता का कभी भी अनादर नही करना चाहिए। बल्कि भक्त श्रवण की तरह उनकी सेवा करनी है, क्योंकि मां बाप और गुरु का आशीर्वाद समस्त तीर्थों का फल देता है। अंत में गुरु का लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर कर्ण सोफत, बेबी सोफत, सोनू गर्ग, कांता रानी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी