प्लाट योजना में लगाए पक्षपात के आरोप

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब सरकार की प्रस्तावित प्लाट देने की योजना शुरू होने से पहले ही वि

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 01:02 AM (IST)
प्लाट योजना में लगाए पक्षपात के आरोप

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

सरकार की प्रस्तावित प्लाट देने की योजना शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। गांव नलीना कलां के निवासियों ने पंचायत मेंबर पर प्लाट के नाम पर कथित तौर पर पैसे लेने के आरोप लगाए हैं। सरकार की हिदायत के मुताबिक प्लाट देने के नाम पर लोगों को अपने पास बुलाकर हस्ताक्षर भी करवाए जा रहे हैं और इलजाम है कि नलीना कलां के एक पंचायत मेंबर ने प्लाट दिलवाने के एवज में कथित तौर पर धर्म ¨सह, जरनैल ¨सह, दलजीत ¨सह से 500-500 रुपये भी लिए। गांव वासियों ने मांग की है कि गांव की सांझी जगह पर बैठकर मत डाला जाए तथा जरूरतमंदों को प्लाट बिना पक्षपात दिए जाएं तथा पंचायत मेंबर की ओर से लिए वापस करवाए जाएं। इस मामले पर जिला परिषद के चेयरमैन बलजीत ¨सह भुट्टा व सर¨हद ब्लाक समिति के चेयरमैन द¨वदर ¨सह बहलोलपुर की अध्यक्षता में डीसी कमलदीप ¨सह संघा को मिले और पैसे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर डीसी कमलदीप ¨सह संघा ने मामले की जांच जिला विकास व पंचायत अधिकारी को मार्क की है और कहा है कि गांव निवासी प्लाट लेने के बदले किसी को पैसे न दें।

chat bot
आपका साथी