खुद की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ अधिकतर लोगों में यहीं धारणा है कि चालान से बचना है, तो ट्रैफिक नियमो

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 01:03 AM (IST)
खुद की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ

अधिकतर लोगों में यहीं धारणा है कि चालान से बचना है, तो ट्रैफिक नियमों का पालना किया जाए, जबकि ट्रैफिक नियम हर उस व्यक्ति की रोड सेफ्टी के लिए हैं, जिनके जरिए सड़कों पर होने वाली हादसों को रोका जा सकता है। ये बात जिला फतेहगढ़ के ट्रैफिक जोन-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रप्रीत ¨सह बडूंगर ने मुख्य लाल बत्ती चौराहे पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान करने के लिए लगाए नाके दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस मुखी हरचरण ¨सह भुल्लर की हिदायतों अनुसार जिले में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम दौरान सड़कों पर चलने वाले वाहनों के रिफलेक्टर, लाइटें व इशारा लाइट सही रखने चाहिए, ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपके वाहन संबंधी पता चल सके। सर्दियों के मौसम में जो लोग इन नियमों का पालन न करते हुए अपने वाहन चलाते हैं वो खुद व दूसरों की जान का जोखिम बढ़ा देते हैं। ट्रैफिक नियमों की अकसर अनदेखी की जाती है, जोकि हादसों का कारण बनती है। ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए सेमिनार व कैंप लगाती रहती है। इसके अलावा खुद सजग रहते हुए ट्रैफिक नियमों को पालन करें साथ ही अपने बच्चों को भी यह अवगत करवाएं कि सड़क पर कैसे वाहन चलाएं तथा बिना लाइसेंस या वाहन के कागजात पूरे न होने की सूरत में वाहन न चलाएं ताकि कोई असुविधा पेश न आए। इस मौके उन्होंने जीटी रोड दोनों साइड़ खड़े वाले ट्रक चालकों को वार्निंग दी। जबकि प्रैशर हार्न व अन्य वाहनों के दर्जन भर चालान किए। इस मौके इस मौके परमजीत ¨सह, जस¨वदर ¨सह, कमलजीत ¨सह उपस्थित थे। बडूंगर।

chat bot
आपका साथी