100 विद्यार्थी रोजगार के लिए चयनित

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने योग्य ावद्यार्थियों को नौकरी के लिए चुना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 04:22 PM (IST)
100 विद्यार्थी रोजगार के लिए चयनित
100 विद्यार्थी रोजगार के लिए चयनित

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें ओपो मोबाइल, वीवो मोबाइल, जारो एजूकेशन, टॉपर टेक्नोलॉजी, आइडीएस इंफोटेक, बेअत्री इंफोकॉम, टिवाणा आयल मिल्ज, विस्टा फूडस, मैगास्टार फूड, पैग्रो फूडस, कोका कोला आदि द्वारा योग्य विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चुना गया। मेले में कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्थानों के लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 100 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार के लिए चुना गया।

chat bot
आपका साथी