रेडक्रॉस स्पेशल स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान करना मूल कर्तव्य है। दिव्यांग भी हमारे समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं और हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:13 AM (IST)
रेडक्रॉस स्पेशल स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
रेडक्रॉस स्पेशल स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान करना मूल कर्तव्य है। दिव्यांग भी हमारे समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं और हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। यह बातें मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर स्पेशल स्कूल फरीदकोट में जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग और रेड क्रॉस द्वारा मनाए गए समागम में बतौर मुख्य मेहमान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदकोट की राज्य चेयरपर्सन ज्योति सिंह राज ने कही। उन्होंने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी फरीदकोट छिदरपाल कौर ने कहा कि जिला फरीदकोट में दिव्यांग विशिष्ठ पहचान पत्र ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं। इसका उपयोग भारत सरकार, पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड को बनाने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय या फायर स्टेशन के कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि 5201 दिव्यांग फरीदकोट जिले में पेंशन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उमंग स्पेशल स्कूल की दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागती गीत गाया गया, और खेलों में लॉग रेस, बैक रेस, वन लेग रेस, पोटैटो रेस, स्पून रेस गेम, हॉकी पिकिग गेम आदि हुए जिसमें सभी दिव्यांगों द्वारा हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक गुरप्रीत कौर, गगनदीप कौर, वनिता, प्रकाश कौर, मोहन सिंह, सुखमंदर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी