गोशाला में करवाई खेलें

गोशाला आंदियाना गेट के प्रधान वचीर चंद गुप्ता एवं मुख्य अधिकारी नवदीप गर्ग के सहयोग से श्री प्रेम संकीर्तन मंडल ने गोशाला में खेल कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 12:01 AM (IST)
गोशाला में करवाई खेलें
गोशाला में करवाई खेलें

जेएनएन, फरीदकोट : गोशाला आंदियाना गेट के प्रधान वचीर चंद गुप्ता एवं मुख्य अधिकारी नवदीप गर्ग के सहयोग से श्री प्रेम संकीर्तन मंडल ने गोशाला में खेल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जीत दर्ज करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सब मंडल अधिकारी हरिचंद अरोड़ा ने सम्मानित किया। मंडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को दिमागी एवं शारीरिक विकास के लिए रोजाना गोशाला में शाम को सात बजे करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी