पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी भाजपा : शर्मा

संवाद सहयोगी, सादिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपनी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बाद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 05:39 PM (IST)
पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी भाजपा : शर्मा
पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी भाजपा : शर्मा

संवाद सहयोगी, सादिक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपनी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के साथ हर चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का समझौता हुआ है। इस बार लगता है कि अकाली दल अपने वादों पर खरा नहीं उतर रहा है। पार्टी हाईकमान ने फैसला किया है कि पंचायती चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने कंधों पर ही लड़ेगी। यह विचार भाजपा के जिला फरीदकोट के प्रधान जगदीश शर्मा ने स्थानीय विश्वकर्मा भवन में भाजपा वर्करों की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने फैसला लिया है कि आने वाले जिला परिषद, ब्लाक समिति व पंचायती चुनावों में अपने उम्मीदवार ही खड़े किए जाएंगे। सभी गांवों में सिर्फ योग्य उम्मीदवारों की ही सूचियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को अवगत करवा दिया गया है। इस मौके पर मंडल प्रधान मुख्तयार ¨सह गुज्जर, केवल कृष्ण व लख¨वदर मुमारा आदि भी उपस्थित थे।

पिछले ब्लाक समिति चुनावों में भी भाजपा ने अकाली दल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और भाजपा ने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे।

chat bot
आपका साथी