रोटरी कलब ने रिक्शा व रेहड़ी चालकों को दस्ताने व टोपियां बांटी

सर्दी के मौसम को देखते रोटरी क्लब फरीदकोट की तरफ से स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आरा मार्केट के नजदीक घोड़ा रेहड़ी स्टैंड पर समूह रिक्शा, घोड़ा रेहड़ी चालकों को टोपियां और दस्ताने बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:54 PM (IST)
रोटरी कलब ने रिक्शा व रेहड़ी चालकों को दस्ताने व टोपियां बांटी
रोटरी कलब ने रिक्शा व रेहड़ी चालकों को दस्ताने व टोपियां बांटी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : सर्दी के मौसम को देखते रोटरी क्लब फरीदकोट की तरफ से स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आरा मार्केट के नजदीक घोड़ा रेहड़ी स्टैंड पर समूह रिक्शा, घोड़ा रेहड़ी चालकों को टोपियां और दस्ताने बांटे गए। इस मौके क्लब के प्रधान नवीश छाबड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब की तरफ से जरूरतमंद लोगो को टोपियां, दस्ताने बांटने का मकसद है कि उनका ठंड से बचाव किया जा सके। इससे पहले क्लब द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को जर्सियां ,बूट व जुराबें बांटी गई थी। इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन इंजीनियर मनदीप शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीनियर मेंबर अशोक सच्चर, संजीव मित्तल, रोटरी क्लब के पूर्व जिला गवर्नर आरसी जैन, रमेश गेरा, राजन नागपाल भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी