भाईचारे की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

देश की एकता, अखंडता, विकास और आपसी भाईचारक साझ की मजबूती के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर सामूहिक प्रयत्न करने चाहिएं। यह विचार राज्य के कैबिनेट मंत्री साधु ¨सह धर्मसोत ने यहां के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करने और राष्ट्रीय ध्वज लहराने उपरांत कही। इस मौके उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और बीएसएफ, पंजाब पुलिस, होमगार्ड आदि की टुकड़ियों से सलामी भी ली। इस मौके डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर व एसपी(एच) गुरमीत कौर भी उनके साथ थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:31 AM (IST)
भाईचारे की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
भाईचारे की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

देश की एकता, अखंडता, विकास और आपसी भाईचारक साझ की मजबूती के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर सामूहिक प्रयत्न करने चाहिएं। यह विचार राज्य के कैबिनेट मंत्री साधु ¨सह धर्मसोत ने यहां के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करने और राष्ट्रीय ध्वज लहराने उपरांत कही। इस मौके उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और बीएसएफ, पंजाब पुलिस, होमगार्ड आदि की टुकड़ियों से सलामी भी ली। इस मौके डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर व एसपी(एच) गुरमीत कौर भी उनके साथ थे।

इस मौके पर साधू ¨सह धर्मसोत ने देश की आजादी संग्राम में हिस्सा लेने वाले समूह स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा के फूल भेंट किए। सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को नमन करते उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी के मानवता को आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक ज्ञान और प्यार मोहब्बत के अलावा सर्व साझेदारी के संदेश को भी घर घर पहुंचाने की जरूरत है।

इस मौके पर फरीदकोट जिले के स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों और अलग अलग क्षेत्रों में प्राप्तियां करने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और पुलिस और स्कूलों के बैंड की तरफ से देश भक्ति के गीतों की धुन बजाईं गई। इस मौके 51 स्कूली छात्राओं को माई भागों स्कीम के अंतर्गत मुफ्त साइकिलें प्रदान की गई। अलग अलग विभागों की तरफ से विकास व सामाजिक बुराईयों के खिलाफ झांकियां भी पेश की गई। समारोह में सीएम के ओएसडी संदीप ¨सह बराड़,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयपाल ¨सह संधू, पूर्व मंत्री उपेंद्र शर्मा, सेशन जज हरपाल ¨सह, एडीसी गुरजीत ¨सह, एसडीएम परमदीप ¨सह, जीईओ(स) बलजीत कौर, जिला गाईडेंस काउंसर जसबीर ¨सह जस्सी ,डीडीपीओ बलजीत कौर, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं जगजीत ¨सह चाहिल, सु¨रदर कुमार गुप्ता,मोहनजीत ¨सह सिद्धू, रणजीत ¨सह बराड़, सुरजीत ¨सह ढिल्लों, गुरलाल ¨सह, बलकरन ¨सह नंगल, कर्मजीत ¨सह टहिना आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी