तीन माह में पक्के होंगे अनाज मंडी के चारों फड़

पुरानी दाना मंडी के आढ़तियों दुकानदारों किसानों रेहड़ा-चालकों की समस्या अब दूर होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:16 PM (IST)
तीन माह में पक्के होंगे अनाज मंडी के चारों फड़
तीन माह में पक्के होंगे अनाज मंडी के चारों फड़

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

पुरानी दाना मंडी के आढ़तियों, दुकानदारों, किसानों, रेहड़ा-रेहड़ी चालकों और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हलका इंचार्ज भाई राहुल सिंह सिद्धू ने अनाज मंडी के चारों फड़ों को इंटरलाकिग टाइलों से पक्के करने का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ दो लाख रुपये की लागत से केवल तीन महीनों के अंदर-अंदर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित समय के अंदर काम पूर्ण करने और पारदर्शिता संबंधित दुकानदारों की एक समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने माना कि दुकानदारों की तरफ से किए गए कब्जे हटाने की सहमति दी गई है जिससे किसी प्रकार का कोई विवाद न बने। उक्त समस्या को दूर करने के लिए आढ़तियों, पेस्टीसाइड डीलरों , शेलर मालिकों, रेहड़ा -रेहड़ी चालकों की तरफ से पिछले लंबे समय से यत्न किए जा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जो कार्य मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में शुरू किए गए हैं, उनमें मानक मटीरियल लगाना यकीनी बनाने के लिए ठेकेदार के साथ शर्तों तय की जातीं हैं।

आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान उधम सिंह औलख, गुरबीर सिंह संधू, महाशा गुरशविन्दर सिंह, वरिन्दर श्रीमान, आढ़तिया असोसिएशन कोटकपूरा के प्रधान कृष्ण गोयल काला, बिट्टू बांसल, जसविन्दर सिंह मत्ता और अन्य दुकानदारों ने भाई राहुल सिंह सिद्धू के उक्त उपरालो की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर रमन कटारिया, रणजीत बढेरा, प्रदीप मित्तल, सुरिन्दर कोशी, काला स्टोपें वाला आदि भी उपस्थित थे। दैनिक जागरण ने पुरानी अनाज मंडी के निवासियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से खबर छापी थी। जिसके बाद भाई राहुल ने अनाज मंडी के विकास को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन चार दिनों बाद ही कोरोना प्रकोप के चलते लाकडाउन और क‌र्फ्यू शुरू हो गया। जिसके चलते यह विकास कार्य 6 महीने की देरी से शुरू हुआ है।

chat bot
आपका साथी