कोटकपूरा में महिला को भेजा 91.40 लाख का बिल

कोरोना काल में आर्थिक संकटों से जूझ रहे लोगों के लिए बिजली खपत का बिल भी भारी पड़ रहा है। कोटकपूरा की ढिल्लो कालोनी की गली नंबर की महिला खपतकार सुखदीप कौर ने अप्रैल 2020 में बिजली का मीटर लगवाया था। इसका पहला बिल दस हजार दूसरा बिल 18 हजार का और तीसरा बिल 91.40 लाख रुपये का भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कोटकपूरा में महिला को भेजा 91.40 लाख का बिल
कोटकपूरा में महिला को भेजा 91.40 लाख का बिल

चंद्र गर्ग, कोटकपूरा : कोरोना काल में आर्थिक संकटों से जूझ रहे लोगों के लिए बिजली खपत का बिल भी भारी पड़ रहा है। कोटकपूरा की ढिल्लो कालोनी की गली नंबर की महिला खपतकार सुखदीप कौर ने अप्रैल 2020 में बिजली का मीटर लगवाया था। इसका पहला बिल दस हजार, दूसरा बिल 18 हजार का और तीसरा बिल 91.40 लाख रुपये का भेजा गया है।

महिला के अनुसार उसकी महीने भर की बिजली खपत सौ यूनिट के ही लगभग होगी। महिला ने बताया कि अप्रैल 2020 में उसने बिजली का मीटर लगवाया था, जिसमें पहली बार उसे बिल दस हजार और दूसरी बार 18 हजार और तीसरी अब 91 लाख से ज्यादा का बिल भेजा गया है। बिल समय से अदा न करने की सूरत में पावरकाम द्वारा उसको जुर्माना लगाया जाएगा। महिला के पति जगजीत सिंह ने बताया कि जब उसको बिल के बारे पता लगा चला, तो उससे बिल पर विश्वास ही नहीं हुआ। एसडीओ बलविदर सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है, जो भी गड़बड़ी है उसे दुरूस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी