धूमधाम से मनाया मां चितपूर्णी जन्मोत्सव

माता चितपूर्णी छिन्नमस्तिका पिडी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:29 AM (IST)
धूमधाम से मनाया मां चितपूर्णी जन्मोत्सव
धूमधाम से मनाया मां चितपूर्णी जन्मोत्सव

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : सेवक भजन मंडली की तरफ से मंडली के संस्थापक स्वर्गीय शाम लाल सचदेवा और स्वर्गीय कृष्ण कौशिक की याद को समर्पित राकेश सचदेवा और लोकेश कौशिक की अगुवाई में माता चितपूर्णी छिन्नमस्तिका पिडी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पुजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित कर कोटकपुरा के जाने माने गायक और मंडली के प्रधान राकेश सचदेवा ने भजन सुनाए। ठीक रात 12 बजे माता रानी की जयंती के चलते देवी के कंजक रूप में छोटी बच्चियों द्वारा केक काटा गया व हैप्पी बर्थडे मां चितपूर्णी से सारा पंडाल गूंज उठा। मंडली के सदस्यों ने बताया कि चितपूर्णी में मंडली की तरफ से एक धर्मशाला भी चलाई जाती है और गरीब लड़कियों की शादियों तथा जरूरतमंद बीमारों की यथासंभव मदद की जाती है ।

chat bot
आपका साथी