यूकोन प्रिसिपल से मुलाकात 29 को : ढोसीवाल

यूकोन (यूनिवर्सिटी कालिज आफ नर्सिंग) के आफिशीएटिग प्रिसीपल एचसीएल रावत से अगामी 29 मई शुक्रवार को सुबह के 11 बजे की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:19 PM (IST)
यूकोन प्रिसिपल से मुलाकात 29 को : ढोसीवाल
यूकोन प्रिसिपल से मुलाकात 29 को : ढोसीवाल

संवाद सूत्र, फरीदकोट

आल इंडिया एससीबीसी, एसटी एकता भलाई मंच के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थानीय यूकोन (यूनिवर्सिटी कालेज आफ नर्सिंग) के आफिशिएटिग प्रिसिपल एचसीएल रावत से अगामी 29 मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे उनके कार्यालय में मुलाकात की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल करेगें।

ढोसीवाल ने बताया है कि उक्त मीटिग प्रिसिपल से बातचीत करके निश्चत की गई है। मीटिग का लिखित एजंडा भेज दिया गया है। एजंडे के अनुसार कालेज में इंडियन नर्सिंग कौंसिल और यूनिवर्सिटी की हिदायतों के उलट एमएससी की परीक्षा के लिए गाइड और को-गाइड नियुक्त करने संबंधी विस्तारपूर्वक बातचीत की जाएगी। मंच को कालिज प्रिसीपल द्वारा दिए गए तस्दीकशुदा रिकार्ड और दस्तावेजों में खामियां और धांधलियां पाए जाने संबंधी भी बातचीत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी