नुक्कड़ नाटक से नेत्र दान के लिए किया जागरूक

सिविल अस्पताल फरीदकोट में एबी इंटरटेनमेंट की ओर से लोगों को नेत्र दान के लिए जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 11:38 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से नेत्र दान के लिए किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक से नेत्र दान के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : सिविल अस्पताल फरीदकोट में एबी इंटरटेनमेंट की ओर से लोगों को नेत्र दान के लिए जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिले के सिवल सर्जन डॉ. राजीन्दर कुमार राजू ने कहा कि ऐसे नाटकों द्वारा आम जनता को नेत्र दान के लिए आसानी से प्रभावित किया जा सकता है। नेत्र दान महा दान के शिर्षक तले खेले इस नाटक में व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आंखों को 2 व्यक्तियों को लगाने के बाद उनकी जिदगी में आए आनंदमई क्षणों को खूबसूरती से दिखाया गया जिससे प्रभावित हो कर नाटक देख रहे तीन लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। सिविल हस्पताल के एस एम ओ डॉ. चन्दर शेखर ककड़ ने बताया कि नेत्र दान करने से जहां आत्मिक शांति मिलती है। वहीं हमारी मृत्यु के बाद हमारी आंखे जिदा रहती है और इनसे अन्य व्यक्ति दुनिया देख सकता है। उन्होंने बताया कि 18 से 70 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। नुक्कड़ नाटक में एकत्र सिंह, हरविदर ओझला, प्रभजोत कौर, रणदीप भंगू, विरिदर सिंह किमी ने शानदार अदाकारी कर उपस्थित जन का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. परमिदर कौर, गुरमीत सिंह, हरलीन कौर, हरबंस लाल के साथ अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी