कोटकपूरा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी हुई गठित

प्रेस क्लब कोटकपूरा के नवनियुक्त प्रधान अमित कविया ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:11 PM (IST)
कोटकपूरा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी हुई गठित
कोटकपूरा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी हुई गठित

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : प्रेस क्लब कोटकपूरा के नवनियुक्त प्रधान अमित कविया ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अमित कविया ने कहा कि उनको उम्मीद है कि चुने गए सभी पदाधिकारी ,पूर्व पदाधिकारी व सभी सदस्यगण अपने तन मन से प्रेस कल्ब के वकार को बढ़ाने व नई उंचाइयों तक ले जाने में मेरा पूर्ण सहयोग करेंगे। नए नियुक्त किए गए पदाधिकारियों में गुरमीत सिंह मुख्य सरप्रस्त, मेघराज शर्मा सरप्रस्त, चेयरमैन नरेंद्र बैड़, वाइस चेयरमैन राजू थापर, सीनियर मीत प्रधान राजीव शर्मा, मीत प्रधान सुभाष शर्मा, सलाहकार चिमनलाल रिकी व मोहर गिल, महासचिव परविदर अरोड़ा, कैशीयर राम कृष्ण कटारिया, आर्गेनाइजर सचिव गगनदीप जिदल, सचिव सुरेद्र दमदमी, पीआरओ भावित गोयल के नाम शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य पदों की नियुक्त बाद में की जाएगी।

chat bot
आपका साथी