अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला

अग्रवाल सभा के जनरल हाउस की बैठक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में सरप्रस्त यशपाल अग्रवाल एवं सतपाल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल जयंती मनाने संबंधी विचार-विमर्श करने के साथ-साथ अध्यक्ष का चयन भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:23 PM (IST)
अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला
अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : अग्रवाल सभा के जनरल हाउस की बैठक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में सरप्रस्त यशपाल अग्रवाल एवं सतपाल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल जयंती मनाने संबंधी विचार-विमर्श करने के साथ-साथ अध्यक्ष का चयन भी किया गया।

बैठक के दौरान घनश्याम मित्तल द्वारा वर्तमान अध्यक्ष सुभाष गोयल को ही अगामी तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका भूषण मित्तल ने समर्थन किया पूरे हाउस ने उनका नाम पर सहमति के बाद जयपाल गर्ग द्वारा सभी सदस्यों की एक बार फिर से सहमति लेने के उपरांत सुभाष गोयल को एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही कार्यकारिणी व अन्य नियुक्तियां करने के अधिकार भी सुभाष गोयल को ही दिए गए। इसके पश्चात अग्रवाल जयंती को मनाने के लिए हुए विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा 10 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे स्थानीय पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू की जाएगी। इसके पश्चात अग्रवाल धर्मशाला में प्रात: 10 से 1 बजे तक मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जबकि रात 8 से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। अध्यक्ष सुभाष गोयल ने इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इसी दौरान अग्रवालों के हितों के विरुद्ध काम करने वाले उन व्यक्तियों की ¨नदा की गई जो सोशल मीडिया पर अग्रवाल समाज का अक्स खराब करने की कोशिश करते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी