चंडीगढ़ में 30 से मोर्चा लगाएंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ब्लाक जैतो की बैठक ब्लाक प्रधान नछतर ¨सह की अध्यक्षता में स्थानीय गुरद्वारा गंगसर साहिब में आयोजित हुई जिसमें किसानों की मांगों को लेकर विचार चर्चा की गई और 30 जनवरी 2019 को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में शुरू होने वाले आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:01 PM (IST)
चंडीगढ़ में 30 से मोर्चा लगाएंगे किसान
चंडीगढ़ में 30 से मोर्चा लगाएंगे किसान

संवाद सहयोगी, जैतो

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ब्लाक जैतो की बैठक ब्लॉक प्रधान नछतर ¨सह की अध्यक्षता में स्थानीय गुरद्वारा गंगसर साहिब में हुई जिसमें किसानों की मांगों को लेकर विचार चर्चा की गई। 30 जनवरी 2019 को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में शुरू होने वाले आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया गया।

ब्लाक प्रधान नछतर ¨सह ने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों का सारा कर्ज माफ करने, किसानों को फसलों, फल, सब्जियां, दूध का उचित मुल्य देने, हर किसान की मासिक आय तय करने, 55 साल आयु वाले किसानों को पांच हजार रूपये पैंशन देने, हर परिवार के नौजवानों को योग्यता के अनुसार नौकरी देने की मांगें की जाएगी।

बैठक में जलौर ¨सह, केवल ¨सह, गंगा ¨सह, जगसीर ¨सह, ¨छदा ¨सह, गुरप्यार ¨सह, जगदेव ¨सह जैतो, जीत ¨सह, प्रदीप ¨सह रामेआना, पम्मा ¨सह गुरू की ढाब, बसंत ¨सह, सुखमंदर ¨सह मढ़ाक, नायब ¨सह, बेअंत ¨सह, दर्शन ¨सह सूरघूरी, कश्मीर ¨सह, प्रीतम ¨सह, सिकंदर ¨सह, सुखमंदर ¨सह रोड़ीकपूरा, मोहन ¨सह गुमटी खुर्द आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी