संस्था ने अदा की बाढ़ प्रभावित पीड़ित बच्चों की फीस

भाई कन्हैया कैंसर रोकथाम सेवा सोसायटी फरीदकोट ने बाढ़ पीड़ित बच्चों की फीस अदा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 06:26 AM (IST)
संस्था ने अदा की बाढ़ प्रभावित पीड़ित बच्चों की फीस
संस्था ने अदा की बाढ़ प्रभावित पीड़ित बच्चों की फीस

संवाद सूत्र, फरीदकोट : मानवता की सेवा को समर्पित भाई कन्हैया कैंसर रोकथाम सेवा सोसायटी फरीदकोट द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों के पीड़ित बच्चों की 10वीं व 12वीं क्लास के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के लिए 21 हजार रुपये वीर सिंह मेमोरियल स्कूल नथुवाला गरबी (मोगा) के सहयोग से सरकारी हाइ स्कूल रौवाल मेलक कंगा (नजदीक धर्मकोट) के प्रिसिपल सुखदेव सिंह के सपुर्द किया।

इस अवसर पर मग्घर सिंह ने बताया कि डॉक्टर राज दुलार सिंह सेखा के स्थान पर उसकी बहन सुरिदर कौर अमरीका द्वारा 40 हजार रुपये बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजे। इस अवसर पर राजिन्द्र सिंह बराड, जगतार सिंह गिल, महिद्रपाल सिंह लूंबा, हरजिदर सिंह चुगावा, दविद्र सिंह घलकलां, समाजसेवी दिलबाग सिंह, इलाके के सरपंच, पंच और स्कूल का स्टाफ आदि हाजिर था। अंत में स्कूल के प्रिसिपल सुखदेव सिंह वीर सिंह मेमोरियल स्कूल नथूवाला की प्रिसिपल तजिंदर कौर और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी