मलेरिया विरोधी माह माने पर चर्चा

संवाद सहयोगी फरीदकोट सीनियर मेडिकल अ़फसर पीएचसी जंड साहिब डा. राजीव भंडारी और नोड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:57 PM (IST)
मलेरिया विरोधी माह माने पर चर्चा
मलेरिया विरोधी माह माने पर चर्चा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सीनियर मेडिकल अ़फसर पीएचसी जंड साहिब डा. राजीव भंडारी और नोडल अ़फसर आईईसी गतिविधियां बीईई डॉ. प्रभदीप सिंह चावला ने ब्लाक के मल्टीपरपज हेल्थ सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। मलेरिया विरोधी जून में आयोजित होने वाले जागरूकता कैंपों संबंधित विचार चर्चा की गई। प्रोग्राम के अधीन ब्लाक के गाँव हसन भट्टी, रत्तीरोड़ी,सादिक और ईश्वरीय आदेश में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने फील्ड स्टाफ और आशा वर्करों को सलाह दी कि ग्रामीण सेहत स़फाई समितियाँ, शिक्षा संस्थाओं, पंचायतों और क्लबों का सहयोग लिया जाए। बैठक में एसआइ बलविन्दर सिंह बराड़, अजीतपाल सिंह, सुरिन्दर कौर और परमजीत कौर ने अपने अपने सैक्टर के पिछले साल मलेरिया के आए मामलों के आंकड़े सांझे किए।

chat bot
आपका साथी