गुरलीन, मानवप्रीत व सुखमनप्रीत ने जीते गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल स्तरीय शू¨टग मुकाबलों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:17 PM (IST)
गुरलीन, मानवप्रीत व सुखमनप्रीत ने जीते गोल्ड मेडल
गुरलीन, मानवप्रीत व सुखमनप्रीत ने जीते गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल स्तरीय शू¨टग मुकाबलों का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक (बीएफपी) स्कूल के 09 खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए।

स्कूल ¨प्रसिपल कुलदीप कौर ने बताया कि यह मुकाबले बाबा फरीद पब्लिक स्कूल की फरीद शू¨टग रेंज में करवाए गए थे। इनमें विभिन्न 7 स्कूलों के करीब 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया एयर पिस्टल मुकाबले में स्कूल के गुरलीन ¨सह, मानवप्रीत ¨सह व सुखमनप्रीत ¨सह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसके अलावा जोबनप्रीत ¨सह, अभयराज शर्मा व जस¨पदर ¨सह ने सिल्वर मेडल हासिल किए। साथ ही गुरलीन कौर, अभय प्रताप ¨सह व अकाशदीप ¨सह ने कांस्य मेडल हासिल कर संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह खालसा ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए भी उत्साहित किया जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी खूब प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को तैयारी करवाने वाले कोच गुर¨वदर ¨सह को जाता है, जिनकी सख्त मेहनत से खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कोच गुर¨वदर ¨सह व खिलाड़ियों के माता-पिता को भी मुबारकबाद दी। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह खिलाड़ी भी एक दिन स्कूल की छात्रा सतवीर कौर की तरह राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल, कोच, जिले व अपने माता-पिता का नाम पूरे भारत में रोशन करेंगे।

chat bot
आपका साथी