भाषण प्रतियोगिता में हरप्रीत कौर प्रथम

नजदीकी गांव कोटसुखिया स्थित एसएमडी व‌र्ल्ड स्कूल में ¨हदी दिवस मनाया गया। इजसके चलते विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच भाषण मुकाबले करवाए गए। जिसमें हरप्रीत कौर ने प्रथम तथा जसमेल कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 1विज प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:47 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में हरप्रीत कौर प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में हरप्रीत कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

नजदीकी गांव कोटसुखिया स्थित एसएमडी व‌र्ल्ड स्कूल में ¨हदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।

भाषण मुकाबले करवाए गए जिसमें हरप्रीत कौर ने प्रथम तथा जसमेल कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि क्विज प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों द्वारा गीत, नजमें व कविताएं भी पेश की गई। कार्यक्रम में उपस्थित हुए संस्थान के चेयरमैन कम डायरेक्टर राज थापर ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझे करते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास में बहुत अहम दिन है। इसी दिन संविधान सभा ने ¨हदी को भारत संघ की राज भाषा के तौर पर स्वीकार किया था जिसे बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान सभा के इस फैसले को महत्व देने के लिए तथा ¨हदी भाषा को पूरे भारत में विस्तार करने के मंसूबे से ही यह दिन 1953 के पश्चात प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को ¨हदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त डिप्टी डायरेक्टर संदीप थापर, ¨हदी विभाग की मुखी मैडम आरती शमर व अमनदीप कौर ने विद्यार्थियों के समक्ष संबंधित विषय पर अपने विचार साझे किए।

chat bot
आपका साथी