किसान मेला आठ मार्च को

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:57 PM (IST)
किसान मेला आठ मार्च को
किसान मेला आठ मार्च को

संवाद सूत्र, फरीदकोट

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा आठ मार्च को क्षेत्रीय खोज केंद्र फरीदकोट में किसान मेले का आयोजन किया गया। निर्देशक पीएयू क्षेत्रीय खोज केंद्र डॉ. पंकज राठौर ने बताया कि इस किसान मेले में किसानों को सावनी फसलों के संशोधित बीज भी दिए जाएंगे व सब्जियों की किटें भी दी जाएंगी। किसानों को खेती संबंधी तकनीकी व महिलाओं को घरेलू कामों सबंधी जानकारी दी जाएगी व खेती समस्याओं के समाधान भी बताए जाएंगे। किसानों के मनोरंजन के लिए किसान मेले में संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंध भी किया जाएगा। किसान मेले में कंपनियां, वाहन एजेंसियां व दुकानदारों द्वारा स्टाल बुक करवाने के लिए विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी