यूनिवर्सिटी को ओर से करवाए जा रहे 135 कोर्स

पंजाब के नौजवान रिसर्च प्लेसमेंट और स्वरोजगार के क्षेत्र में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अव्वल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 04:45 PM (IST)
यूनिवर्सिटी को ओर से करवाए जा रहे 135 कोर्स
यूनिवर्सिटी को ओर से करवाए जा रहे 135 कोर्स

जासं, फरीदकोट

पंजाब के नौजवान रिसर्च, प्लेसमेंट और स्वरोजगार के क्षेत्र में दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छी उपलब्धिया हासिल कर रहे हैं। चंडीगढ़ यूनिवíसटी के प्रो. चासलर डाक्टर आरएस बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवíसटी में पंजाब के सात हजार से अधिक विद्यार्थी यूनिवíसटी द्वारा करवाए जा रहे 135 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सो में पढ़ाई कर रहे हैं। एक ओर जहा कामर्स, इंजीनियरिंग, फार्मा, बायोटेक्नोलाजी, हेल्थकेयर, आटो, साफ्टवेयर, प्रिंट, डिजिटल मीडिया और टेलीकाम क्षेत्र की 691 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने विद्याíथयों को 6617 प्लेसमेंट आफर प्रदान किए। पंजाब के जिन छात्रों को नौकरी की पेशकश हुई है, उनमें से 96 विद्याíथयों को मल्टीपल आफर प्राप्त हुए हैं। मालवा के 263 छात्रों को विभिन्न कंपनियोंने नौकरी के आफर प्रदान किए हैं। यूनिवíसटी में पढ़ रहे मोगा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अमृतपाल सिंह को चार आफर प्रदान किए गए हैं, जिनमें विप्रो, कैपजैमिनी, कोग्निजेंट और बैंक आफ अमेरिका शामिल है। फिरोजपुर के सहजप्रीत सिंह को आईबीएम, कोग्निजेंट और विप्रो से प्लेसमेंट आफर प्राप्त हुए हैं। देशभर की चोटी की शिक्षण संस्थाओं में शुमार चंडीगढ़ यूनिवíसटी का साल 2021 की कैंपस प्लेसमेंट में भी उम्दा प्रदर्शन रहा है।

डा. बावा ने बताया कि यूनिवíसटी के बैच 2021 के विद्याíथयों को 325 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने 3000 से अधिक प्लेसमेंट आफर प्रदान किए है। देशभर के प्रतिभाशाली व योग्यवान छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए डा. बावा ने आज राष्ट्रीय स्तर की योग्यता और स्कालरशिप योजना सीयूसीईटी का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि यूनिवíसटी द्वारा करवाए जा रहे 135

अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सो में विद्यार्थी योग्यता के आधार पर सौ प्रतिशत तक की स्कालरशिप हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीयूसीईटी के तहत छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाने वाली राशि 33 करोड़ रुपये है तथा इस परीक्षा के लिए देशभर के विद्यार्थी की वेबसाइट पर दो चरणों में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन पोर्टल का

विमोचन करते हुए डा बावा ने बताया कि अब तक तकरीबन 63000 विद्यार्थी इस स्कालरशिप का लाभ ले चुके हैं तथा इंजीनियरिंग, एमबीए, ला, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्सो में दाखिला लेने वाले विद्याíथयों के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के तहत विद्यार्थी अलग-अलग

कोर्सो में मैरिट के आधार पर दाखिला ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी