विद्यार्थियों व अध्यापकों को बांटे कपड़े के थैले

नेशनल यूथ वेलफेयर क्लब फरीदकोट की तरफ से मिशन तंदरूस्त पंजाब के तहत प्रदूषण की रोकथाम के लिए डीसी राजीव पराशर और डीईओ(स) बलजीत कौर की अगुवाई में चल रही मुहिम के तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों को कपड़े के थैले बांटे गए और उन्हें पालीथीन बैग का उपयोग करने से गुरेज करने को प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:28 PM (IST)
विद्यार्थियों व अध्यापकों को बांटे कपड़े के थैले
विद्यार्थियों व अध्यापकों को बांटे कपड़े के थैले

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

नेशनल यूथ वेलफेयर क्लब फरीदकोट की तरफ से मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत प्रदूषण की रोकथाम के लिए डीसी राजीव पराशर और डीईओ (स) बलजीत कौर की अगुवाई में चल रही मुहिम के तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों को कपड़े के थैले बांटे गए। क्लब के प्रधान व लेक्चरर गुरचरण ¨सह ने कहा कि हमें पालीथीन का उपयोग रोकने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह थैले बांटने का उदेश्य है कि हम बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने जाते समय इन थैलों को साथ लेकर जाएं और पालीथीन बैग का बायकाट करें। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से 2 हजार कपड़े के थैले तैयार करवाए गए हैं जिन्हें अगले कुछ दिनों के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर बांटा जाएगा।

इस मौके पर ¨प्रसिपल र¨वदर ¨सह बराड़ ने क्लब के प्रयास की प्रशंसा करते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधें लगाने को भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य दलजीत ¨सह, बलजीत ¨सह, मनोज कुमार, सुख¨वदर ¨सह, कमलजीत ¨सह, जसप्रीत ¨सह, सरोज नागपाल, कर्मजीत कौर, कुसम लता, नीलम रानी, सिमरजीत कौर, राणो, गुर¨पदर कौर, अमरजीत कौर, अमनदीप कौर, किरनपाल कौर आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी