Faridkot News: फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी, केन्द्रीय माडर्न जेल में एक बार फिर बरामद हुए 13 फोन

जेल में आए दिन बड़ी संख्या में मोबाइल मिल रहे हैं। स्थानीय केन्द्रीय माडर्न जेल में एक बार फिर से 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसी माह इससे पहले 33 फोन मिल चुके हैं। जिसके कारण यह जेल चर्चा में रहती है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2023 02:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2023 02:53 PM (IST)
Faridkot News: फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी, केन्द्रीय माडर्न जेल में एक बार फिर बरामद हुए 13 फोन
जेल में एक बार फिर से बरामद हुए 13 फोन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। स्थानीय केन्द्रीय माडर्न जेल में एक बार फिर से 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बता दें कि जेल में आए दिन बड़ी संख्या में मोबाइल मिल रहे हैं और इसी माह इससे पहले 33 फोन मिल चुके हैं। गौरतलब है कि स्थानीय जेल में आए दिन बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद होते रहते हैं। जिसके कारण यह जेल चर्चा में रहती है।

विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे फोन

गत दिवस भी जब जेल गार्द ने नई आमद पर हवालाती उमेश कुमार की तलाशी ली तो उसके द्वारा पहनी गई लोअर में से एक कीपैड फोन बरामद हुआ। इसी तरह जेल गार्द द्वारा विभिन्न बैरकों की ली गई तलाशी में हवालाती इकबाल सिंह पुत्र राम सिंह वासी बाजाखाना, कैदी सुनील कुमार पुत्र मनजीत सिंह वासी मोगा, हवालाती लवप्रीत सिंह वासी जिला मोगा, हवालाती सुखराज सिंह पुत्र हरचंद सिंह वासी जिला मोगा तथा हवालाती जसविंदर सिंह वासी जिला मोगा से विभिन्न स्थानों पर छिपा कर रखे गए फोन बरामद किए गए।

आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके अतिरिक्त बाहर से गेंदाें में भर कर भीतर फेंके गए मोबाइल तथा लावारिस हालत में भी जेल गार्द ने फोन बरामद किए। इस तरह कुल 13 फोन गत् दिवस जेल प्रबंधन ने बरामद किए हैं। जेल से फोन बरामद होने पर सहायक सुपरिटेंडेंट जसकिंदर सिंह द्वारा इस संबंध में थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

जिसके चलते थाना सिटी पुलिस ने उक्त आरोपितों के अतिरिक्त अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी