किसानों को खेतीबाड़ी दफ्तर से मुफ्त मिलेगी चूहे मारने की दवाई

मिशन तंदरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत डिप्टी कमिशनर राजीव पराशर और खेतीबाड़ी विभाग की प्रेरणा सदका जिले के बड़ी संख्या में किसानों की तरफ से इस बार पराली को आग ना लगा कर हैपी सिडर, जीरो टिल ड्रिल के साथ गेहूं की बिजाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:43 PM (IST)
किसानों को खेतीबाड़ी दफ्तर से मुफ्त मिलेगी चूहे मारने की दवाई
किसानों को खेतीबाड़ी दफ्तर से मुफ्त मिलेगी चूहे मारने की दवाई

संवाद सूत्र,फरीदकोट

मिशन तंदरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर और खेतीबाड़ी विभाग की प्रेरणा सदका जिले के बड़ी संख्या में किसानों की तरफ से इस बार पराली को आग न लगा कर हैपी सिडर, जीरो टिल ड्रिल के साथ गेहूं की बिजाई की है। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. हर¨वदर ¨सह ने किसानों को सलाह दी है कि गेहूं के अंकुर की गुलाबी सूंडी का सर्वेक्षण करते रहे और अगर गुलाबी सूंडी का हमला देखने को मिलता है तो 800 मिलीलीटर एकालक्स 25 ईसी (कुइनलफास) को 100 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ छिडकाव करें। उन्होंने किसानों से अपील करते कहा कि जहां कहीं गेहूं की फसल में चूहों का हमला पाया गया तो किसान दफ्तर खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग, सर्कुलर रोड, फरीदकोट से चूहों को मारने वाली दवा मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी