फरीदकोट की 243 पंचायतों के लिए 4566 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

जिला फरीदकोट के तीन ब्लाकों फरीदकोट,कोटकपूरा व जैतो की 243 ग्राम पंचायतों के लिए 4566 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इनमें से 243 सरपंचों के पदों के लिए 1071 और 1659 पंचों के पदों के लिए 3495 उम्मीदवार शामिल है। वीरवार को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इन नामांकन पत्रों की पड़ताल की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 10:21 PM (IST)
फरीदकोट की 243 पंचायतों के लिए 4566 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
फरीदकोट की 243 पंचायतों के लिए 4566 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : जिला फरीदकोट के तीन ब्लॉकों फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो की 243 ग्राम पंचायतों के लिए 4566 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें से 243 सरपंचों के पदों के लिए 1071 और 1659 पंचों के पदों के लिए 3495 उम्मीदवार शामिल हैं। वीरवार को संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा इन नामांकन पत्रों की पड़ताल की जा रही है।

जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी राजीव पराशर ने बताया कि फरीदकोट ब्लाक में सरपंच पदों के 510 व पंच पदों के लिए 1637, ब्लाक कोटकपूरा में सरपंच पदों के लिए 273 व पंच पदों के लिए 815 और ब्लाक जैतो में सरपंच पदों के लिए 288 व पंच पदों के लिए 1043 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक नामांकन पत्रों की पड़ताल की जा रही है और कोई भी उम्मीदवार 21 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है। उसी दिन मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए जाएंगे। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी परमजीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायतों के लिए 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और मतदान खत्म होते ही मतगणना करके चुनाव नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी