युवक के आत्महत्या मामले में पत्नी समेत तीन नामजद

थाना सादिक पुलिस ने गांव ढिलवां खुर्द में एक नौजवान के ससुराल में जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने के मामले में उसकी पत्नी, दादा ससुर व एक महिला के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक नौजवान स्थानीय बाजीगर बस्ती निवासी दीपक के शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:38 PM (IST)
युवक के आत्महत्या मामले में पत्नी समेत तीन नामजद
युवक के आत्महत्या मामले में पत्नी समेत तीन नामजद

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : थाना सादिक पुलिस ने गांव ढिलवां खुर्द में एक नौजवान के ससुराल में जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने के मामले में उसकी पत्नी, दादा ससुर व एक महिला के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक नौजवान स्थानीय बाजीगर बस्ती निवासी दीपक के शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

पुलिस को दिए ब्यान में मृतक नौजवान के पिता रा¨जदर कुमार ने बताया कि उनके बेटे दीपक(23) का विवाह करीब दो साल पहले गांव ढिलवां खुर्द निवासी सिमरन पुत्र किशोर चंद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दीपक को सिमरन कौर के चाल-चलन पर शक था जिसके चलते दोनों का आपस में कलह रहता था। ब्यान के मुताबिक सिमरन अक्सर ही अपने मायके गांव चली जाती थी और इन दिनों भी वह मायके गई हुई थी। घटना वाले दिन 17 सितंबर को उसका बेटा दीपक उसे लेने के लिए ढिलवां खुर्द गया था। उसी दिन शाम के समय दीपक के ससुराल वाले उसे बेहोशी की हालत में उनके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। रा¨जदर कुमार ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रा¨जदर कुमार का आरोप है कि दीपक ने अपनी पत्नी सिमरन, दादा ससुर ओम प्रकाश व भूआ गांव जनेरियां निवासी माया से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने बयान के आधार पर तीनों को नामजद करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी