एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों का रोशन होता है जहां

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार 25 अगस्त से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 03:21 PM (IST)
एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों का रोशन होता है जहां
एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों का रोशन होता है जहां

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी। सिविल सर्जन डॉ. रा¨जदर कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा आंखें दान करने से दो ज्योति विहिन व्यक्तियों को आंखों की रोशनी प्रदान की जा सकती है। उन्होंने बताया कि किसी भी आयु का व्यक्ति चाहे उसके ऐनक लगी हो, लैंस डाले हों या फिर आंखों के ऑपरेशन हुए हैं नेत्रदान के लिए फार्म भर सकता है। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. पर¨मदर अटवाल ने बताया कि आंखों के दान में आंख की केवल पुतली ही ली जाती है। नेत्र दानी के परिवार को दानी की मृत्यु होने की सूरत में संबंधित संस्था से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि यह आंखें मुत्यु के 6 घंटे के भीतर लेनी होती है। उन्होंने बताया कि जिले में नेत्रदान के लिए गुरु गो¨बद ¨सह मेडिकल कालेज फरीदकोट एवं बराड़ आंखों का अस्पताल कोटकपूरा से संपर्क किया जा सकता है। 29 अगस्त को समूह सिविल अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में आंखों की नि:शुल्क जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजीव सेठी, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. राज कुमार व मास मीडिया अधिकारी मीना कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी