चुनाव डेस्क के लिए पूरी खबर ---- मुख्यमंत्री ने आप पर हमले कि लिए खेला नया कार्ड

- कहा, आप ने दिल्ली में एक भी सिख को नहीं दिया मंत्री पद जागरण संवाददाता, धर्मकोट : आम आद

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 05:47 PM (IST)
चुनाव डेस्क के लिए पूरी खबर ----
मुख्यमंत्री ने आप पर हमले कि लिए खेला नया कार्ड
चुनाव डेस्क के लिए पूरी खबर ---- मुख्यमंत्री ने आप पर हमले कि लिए खेला नया कार्ड

- कहा, आप ने दिल्ली में एक भी सिख को नहीं दिया मंत्री पद

जागरण संवाददाता, धर्मकोट :

आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए धर्मकोट में वीरवार को आयोजित जत्थेदार तोता ¨सह की चुनावी रैली दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल ने सिख कार्ड खेल दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिखों की कड़ी दुश्मन है। इसका उधाहरण ही उन्होंने साथ ही देते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने अपने मंत्री मंडल में एक भी सिख को मंत्री मंडल में स्थान नहीं दिया। आम आदमी पार्टी को गपोड़ शंख कहकर संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि उनकी सहकार गरीब और किसानों के पक्ष में बात करने वाली सरकार है। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली पर छह हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात सभा में उपस्थित किसानों को याद दिलाई। साथ ही गरीबों के लिए मुफ्त ट्रेन, गरीबों के लिए चलाई जा रही गरीब भलाई योजनाएं भी वे इस चुनावी रैली में लोगों को बताना नहीं भूले।

chat bot
आपका साथी