एसडी कन्या पूत्री पाठशाला को वाटर कूलर भेंट किया

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा गर्मी में स्कूली छात्रों की ठंडे पानी की जरूरत को देखते हुए शहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 06:25 PM (IST)
एसडी कन्या पूत्री पाठशाला को वाटर कूलर भेंट किया
एसडी कन्या पूत्री पाठशाला को वाटर कूलर भेंट किया

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

गर्मी में स्कूली छात्रों की ठंडे पानी की जरूरत को देखते हुए शहर की स्वयंसेवी धार्मिक संस्था श्री न्यू महाशक्ति भजन मंडली लंगर सेवा कमेटी ने कोटकपूरा की माल गोदाम रोड स्थित एसडी कन्या पूत्री पाठशाला को वाटर कूलर भेंट किया। स्कूल में स्थापित इस वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन रिटेल किराना फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार गोयल व कोटकपूरा से सवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक जनाब ताहिर सच्जाद रिजवी ने किया।

न्यू श्री महाशक्ति भजन मंडली लंगर सेवा कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश व मुख्य प्रवक्ता मदन मलिक ने बताया कि उनका संगठन पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से हिमाचल प्रदेश में स्थित मां च्वालाजी धाम में लगने वाले धार्मिक मेले के दौरान लंगर व्यवस्था के साथ-साथ शहर के धार्मिक कार्यक्रमों व यात्रा का आयोजन करता आ रहा है। शहर वासियों के सहयोग व इन धार्मिक कार्यक्रमों से एकत्रित राशि का इस्तेमाल शहर में विान्नि समाजसेवा के कार्य के लिए किया जाता है। इस बार संस्था ने इस कार्य के क्रम में कोटकपूरा के कम आय वर्ग के लड़कियों को कम खर्च में शिक्षा उपलब्ध करवा रही इस संस्था में वाटर कुलर लगवाने का निर्णय किया है। स्कूल की प्राध्यापिका भू¨पदर कुमारी ने संस्था के इस कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर राम निवास, मदन मलिक, भूषण मित्तल, राहुल मलिक, पुष्कर शर्मा, सतीश नरूला भोला, सतपाल सेठी, आदि समेत स्कूल के सभी छात्र व स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी