छात्राओं को बांटी स्कूल सामग्री

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा देवराज देआड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ की ओर से भाई कृष्ण ¨सह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 05:35 PM (IST)
छात्राओं को बांटी स्कूल सामग्री
छात्राओं को बांटी स्कूल सामग्री

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

देवराज देआड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ की ओर से भाई कृष्ण ¨सह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधवां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्राओं को वर्दी, बूट व कापियां बांटी गई।

कार्यक्रम के दौरान उप जिला शिक्षा अफसर सेकेडरी फिरोजपुर ने कहा कि जिदंगी में कामयाबी के लिए शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। हर विद्यार्थी सख्त मेहनत कर अपने अभिभावकों व अध्यापकों के सपने को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अध्यापक अरुण गांधी ने बताया कि देवराज देओड़ा ट्रस्ट की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाती है जो काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी खुशियों के मौके पर सरकारी स्कूलों में अपनी समर्था अनुसार दान देना चाहिए।

इस मौके पर शिवकरण ¨सह रोमाणा, बलजीत कौर, नीलम, दीपक कुमार, गुरचरण ¨सह, इन्द्रप्रीत ¨सह, परिमंदर ¨सह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी