मोटर से मिला कबड्डी खिलाड़ी का शव

गांव सूरघुरी के 35 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। मृतक की पहचान जगमेल सिंह उर्फ बिल्ला गांव सूरघुरी के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 06:04 AM (IST)
मोटर से मिला कबड्डी खिलाड़ी का शव
मोटर से मिला कबड्डी खिलाड़ी का शव

संवाद सूत्र, जैतो : गांव सूरघुरी के 35 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। मृतक की पहचान जगमेल सिंह उर्फ बिल्ला गांव सूरघुरी के रूप में हुई है। मृतक के पिता दिलबाग सिंह ने बताया कि 20 मार्च की शाम को जगमेल अपने दोस्त के साथ नानक कलेरा सेवा करने के लिए गया था और उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था, जिसका सोमवार देर शाम पंचायत और पुलिस की मौजूदगी में मोटर से शव बरामद किया गया। एएसआइ जरनैल सिंह ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

15 मार्च की रात गांव रोड़ीकपूरा में भी बाबा गोकुल दास लोक भलाई क्लब की ओर से स्कूल में करवाए कबड्डी टूर्नामेंट के अंतिम दिन रात आठ बजे करीब 8 बजे गांव के ही कुछ व्यक्तियों की ओर से चलाई गोलियां और तेजधार हथियारों के साथ किये हमले में जसवीर सिंह (26) की मृत्यु और 2 व्यक्तियों के गंभीर रूप में घायल होने का का मामला सामने आया था।

chat bot
आपका साथी