कोरोना से मुक्ति के लिए दोनों डोज जरूरी: डा. सिंगला

सिविल सर्जन ने कहा कि लोग अब उत्साह के साथ कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी बहुत जरूरी हैं। तभी पूर्ण सुरक्षा हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:18 PM (IST)
कोरोना से मुक्ति के लिए दोनों डोज जरूरी: डा. सिंगला
कोरोना से मुक्ति के लिए दोनों डोज जरूरी: डा. सिंगला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : डीसी हरप्रीत सिंह सूदन के अनुसार तथा सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला के नेतृत्व में जिले में कोरोना टीकाकरण मुहिम बहुत बढि़या ढंग के साथ चल रही है। इस संबंधी जानकारी सांझा करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि लोग अब उत्साह के साथ कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी बहुत जरूरी हैं। तभी पूर्ण सुरक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिले में बहुत से लोगों को अभी भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी बाकी है। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत लोगों को पहली और 26 प्रतिशत लोगों की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिन लोगों ने कोवैक्सीन लगी है वे 28 दिन और जिन्हें कोविशील्ड लगी है वे 84 दिनों बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर दूसरी डोज जरूर लगवाएं। जिले में टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने के लिए उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने के लिए मोबाइल पर संदेश भी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सावधानियां भी बहुत जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना से इंकार नहीं किया सकता। इसलिए तीसरी लहर से बचने के लिए सभी को कोरोना टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने समूह समाज सेवी संस्थाओं, मीडिया और आम लोगों से अपील की कि समाज में टीकाकरण को लेकर और जागरूकता फैलाई जाए। जिससे कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवाने से वंचित न रहे। जिले में अब तक कुल पांच लाख 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी