सीआइए स्टाफ ने सात मोबाइल फोन समेत दो आरोपित किए गिरफ्तार

जिला पुलिस प्रशासन फरीदकोट के निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत बाल कृष्ण सिगला एसपी इंवेस्टिगेशन प्रीत इंद्र सिंह डीएसपी (डी) के नेतृत्व में कुलबीर चंद इंचार्ज सीआइए स्टाफ जैतो की टीम में शामिल जसवीर सिंह समेत पुलिस पार्टी ने आरोपितों से दो मोबाइल फोन बरामद किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 10:20 PM (IST)
सीआइए स्टाफ ने सात मोबाइल फोन समेत दो आरोपित किए गिरफ्तार
सीआइए स्टाफ ने सात मोबाइल फोन समेत दो आरोपित किए गिरफ्तार

संवाद सूत्र, जैतो : जिला पुलिस प्रशासन फरीदकोट के निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत बाल कृष्ण सिगला एसपी इंवेस्टिगेशन, प्रीत इंद्र सिंह डीएसपी (डी) के नेतृत्व में कुलबीर चंद इंचार्ज सीआइए स्टाफ जैतो की टीम में शामिल जसवीर सिंह समेत पुलिस पार्टी ने आरोपितों से दो मोबाइल फोन बरामद किए। गश्त के दौरान सीआइए स्टाफ ने स्थानीय नेहरू पार्क में सूचना के आधार पर गुरप्रीत सिंह और सुखचैन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। कुलबीर चंद इंचार्ज सीआइए स्टाफ जैतो ने बताया कि उक्त आरोपितों द्वारा बीती 18 जनवरी को एक राहगीर जोकि साइकिल पर जा रहा था, से सरकारी प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुरा बस्ती जैतो के गेट के पास से झपटमार कर मोबाइल फोन छीना था। बीती पांच मार्च को एक औरत अपने बच्चे को स्कूल से लेकर अपने घर को जा रही थी, तो दुर्गा चक्की वाले मोड़ के पास से भी झपट मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। आरोपित शुक्रवार को भी मोटरसाइकिल पीबी-62ए 5916 रंग काला व लाल डीलक्स पर शहर में घूमने की सूचना मिली थी। जसवीर सिंह ने समेत पुलिस पार्टी कच्चा रास्ता दल सिंह वाला रोड, जैतो नजदीक श्मशानघाट के पास गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू और सुखचैन सिंह को काबू करके दोनों आरोपितों से एक-एक टच मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू के घर से दो टच मोबाइल फोन और आरोपित सुखचैन सिंह के घर से तीन टच मोबाइल फोन बरामद किए। जैतो पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी