नेशनल यूथ क्लब के कैंप में 101 लोगों का चेकअप

नेशनल यूथ क्लब रजि फरीदकोट द्वारा क्लब अध्यक्ष दविदर सिंह पंजाब मोटर्स के नेतृत्व व सेहत विभाग फरीदकोट के सहयोग से नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादर साहिब गुरू तेग बहादर नगर फरीदकोट में निशुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:13 PM (IST)
नेशनल यूथ क्लब के कैंप में 101 लोगों का चेकअप
नेशनल यूथ क्लब के कैंप में 101 लोगों का चेकअप

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : नेशनल यूथ क्लब रजि: फरीदकोट द्वारा क्लब अध्यक्ष दविदर सिंह पंजाब मोटर्स के नेतृत्व व सेहत विभाग फरीदकोट के सहयोग से नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादर साहिब, गुरू तेग बहादर नगर फरीदकोट में नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। इस अवसर पर बलजीत सिंह गोरा पूर्व नगर पार्षद फरीदकोट, सुखमंदर सिंह पप्पू पार्षद, अमित कुमार जुगनू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर एसएमओ डा. चंद्र शेखर कक्कड़ की अगुवाई वाली डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों, मनोरोग समेत विभिन्न बीमारियों के 101 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई और मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। इस अवसर पर क्लब के प्रधान दविदर सिंह ने डाक्टरों की टीम का अभिनंदन कहते हुए कहा कि क्लब द्वारा आम लोगों को अच्छी सेहत सुविधा प्रदान करने के लिए नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप निरंतर लगाए जाएंगे। सभी का आभार क्लब के फाउंडर प्रिसिपल सुरेश अरोड़ा ने किया। इस कैंप को सफल बनाने के लिए क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रो. परमिदर सिंह, अजय जैन सोनू, कुलविदर गोरा धालीवाल, राजेंद्र दास रिकू समाधांवाला, कुलविदर सिंह एएसआई, राजेश कुमार राजू, नारायण दास काली, नवदीप गर्ग, डा. बलजीत शर्मा, मनप्रीत लक्की, सुखदेव सिंह ठेकेदार ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी