रक्तदान शिविरि लगाकर साहिबजादों की शहादत को नमन किया

जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था में वीरवार को साहिबजादों की शहादत को नमन करने के लिए रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:08 AM (IST)
रक्तदान शिविरि लगाकर साहिबजादों की शहादत को नमन किया
रक्तदान शिविरि लगाकर साहिबजादों की शहादत को नमन किया

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था में वीरवार को साहिबजादों की शहादत को नमन करने के लिए रक्तदान कैंप लगाया गया। इस दौरान संस्था के स्टाफ व विद्यार्थियों समेत 36 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग डाले गए। प्रिसिपल हरीश कुमार ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा हर साल साहिबजादों के शहीदी पर्व को समर्पित रक्तदान कैंप लगाया जाता है। इस मौके पर जसवंत सिंह कुल, मग्घर सिंह, सुखबीर सिंह, सुदेश कमल शर्मा, नवजीत कौर, बलविदर कौर, राजवंत कौर, स्वर्णकांता, परमजीत कौर, वीरजीत सिंह, मीना कुमार आदि हाजिर रहे। कैंप में सिविल अस्पताल कोटकपूरा के ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. रमेश कुमार, मनजोत कौरव साहिल अरोड़ा की अगुआई में रक्त एकत्रित किया। सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी