गेहूं न मिलने से नाराज लोगों ने डीपो होल्डर का घर घेरा

झक्खड़ वाला में गेहूं न मिलने से नाराज लोगों ने डीपो होल्डर के घर का घेराव कर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:24 PM (IST)
गेहूं न मिलने से नाराज लोगों ने डीपो होल्डर का घर घेरा
गेहूं न मिलने से नाराज लोगों ने डीपो होल्डर का घर घेरा

संवाद सूत्र, जैतो : गांव झक्खड़ वाला में गेहूं न मिलने से नाराज लोगों ने डीपो होल्डर के घर का घेराव कर रोष प्रदर्शन किया। गांव वासियों का कहना है कि हमारे गांव में गत 14 अप्रैल को लोगों बांटने के लिए गेहूं आया था। 15 अप्रैल को कुछ लोगों को गेहूं बांटा गया। गेहूं बांटते समय 16 अप्रैल को वेबसाइट बंद हो गई थी, जिससे में बहुत से लोग गेहूं मिलने से वंचित रह गए थे।

इस संबंध में गांव के सरपंच जगदेव सिंह व ग्राम पंचायत झक्खड़ वाला की ओर से डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को मांग पत्र भी दिया गया तथा नंबरदार नछत्तर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र भी लिखा। सरपंच जगदेव सिंह की ओर से फूड सप्लाई दफ्तर जैतो के इंस्पेक्टर और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ भी संपर्क किया गया, परन्तु इस मामले का अभी तक कोई हल नहीं हुआ है। गांव निवासियों ने डीपो होल्डर के घर का घेराव करके मांग की कि यदि दो दिनों में गेहूं का वितरण नहीं किया गया तो वह मजबूर हो कर आगे वाली कार्यवाही करेंगे। इस संबंधित जब गांव झक्खड़वाला के सबंधित डीपो होल्डर के साथ संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस मामले से संबंधित विभाग को अवगत करवा दिया गया है, और बाकी रहते लोगों को जल्दी ही गेहूं बांटी जायेगी। इस मौके रूप सिंह सदस्य, सवरनजीत सिंह, परमजीत कौर, सुखजीत कौर, गुरमिंदर सिंह कांग्रेस प्रधान झक्खड़वाला, सुरजीत सिंह, रिंपी कौर, राजा सिंह, मानक सिंह फौजी, सिकन्दर सिंह, समिंदर सिंह, बलजिन्दर सिंह, जगसीर सिंह, शिंदर सिंह, चमकौर कौर, वीरपाल कौर, मलकीत कौर, जसवीर कौर, जगसीर सिंह, प्रितपाल सिंह, निर्मल सिंह नंबरदार, बलजिन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी