आंगनबाड़ी वर्करों ने लोगों को किया जागरूक

पंजाब सरकार की तरफ से चलाई मिशन फतेह मुहिम के अंतर्गत लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का काम लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:48 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने लोगों को किया जागरूक
आंगनबाड़ी वर्करों ने लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : पंजाब सरकार की तरफ से चलाई मिशन फतेह मुहिम के अंतर्गत लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का काम लगातार जारी है। इसी लड़ी के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया के नेतृत्व में जिले की समूह आंगनबाड़ी वर्कर की तरफ से जिले के गांवों और शहरों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और आंगनबाड़ी वर्कर की तरफ से जिले की सभी पंचायतों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। आंगनबाड़ी वर्करों की तरफ से डोर टू डोर जागरूकता मुहिम के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाओ सम्बन्धित प्रेरित किया गया। इस मौके जिला प्रोग्राम अफसर किरणप्रीत कौर और सीडीपीओ फरीदकोट छिंदरपाल कौर ने बताया कि आज जिले की आंगनबाड़ी वर्करों की तरफ से मिशन फतेह के अंतर्गत पूरे जिले के गांवों और शहरों में जागरूकता मुहिम चलाई गई। इस मौके उन्होंने लोगों को कौवा एप डाउनलोड करके मिशन योद्धा का हिस्सा बनने के लिए भी प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी