घर से गया व्यक्ति लापता, नहर किनारे मिली बाइक व फोन

गिद्दड़बाहा का एक युवक दो सप्ताह से घर से गायब है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:10 AM (IST)
घर से गया व्यक्ति लापता, नहर किनारे मिली बाइक व फोन
घर से गया व्यक्ति लापता, नहर किनारे मिली बाइक व फोन

संवाद सूत्र, मलोट : गिद्दड़बाहा का एक युवक दो सप्ताह से घर से गायब है। उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मुनीष बलराज की तलाश उन्होंने आसपास के गांवों व शहरों में की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा कि फोन व मोटरसाइकिल गांव थराजवाला से किगरा जाने वाली नहर के किनारे पड़ा हुआ था। नहर के किनारे से लेकर लोहगढ़ खत्म होने तक उसकी तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। परिजनों ने बताया कि मुनीष बलराज की उम्र 35 आयु है।

chat bot
आपका साथी